PM Modi पर आया यूक्रेन के पूर्व पीएम का बयान कहा, ये दौरा एतिहासिक तौर पर जरूरी । Russia Ukraine War| ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम का यह पोलैंड दौरा काफी खास है. 45 साल में भारत के किसी भी प्रधानमंत्री का यह पहला पोलैंड दौरा है. अपने दौरे के पहले दिन पीएम मोदी नवानगर के जाम साहब स्मारक और कोल्हापुर महाराज के स्मारक पर पहुंचे. कीव रेलवे स्टेशन पर पीएम मोदी को राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की रिसीव करेंगे। बाद में दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी। शांति बहाली मुद्दे पर भी चर्चा संभव मानी जा रही है। रूस और यूक्रेन के बीच दो साल से युद्ध चल रहा है और इस बीच माना यह जा रहा है कि दोनों ही नेताओं के बीच शांति बहाली के मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है। इसी के साथ-साथ द्विपक्षीय वार्ता और क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के बीच में बातचीत हो सकती है।