Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sandeep Chaudhary: C-Voter सर्वे के फाउंडर ने बता दिया केजरीवाल के बेल से AAP को कितना फायदा ?
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
24 May 2024 09:11 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppSandeep Chaudhary: C-Voter सर्वे के फाउंडर ने बता दिया केजरीवाल के बेल से AAP को कितना फायदा ?,लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए 25 मई यानि शनिवार को वोटिंग होगी, जिसके लिए चुनाव प्रचार आज थम चुका है. इस चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर वोटिंग होनी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, छठवें चरण में 58 लोकसभा सीटों से 889 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. इनमें दिल्ली की 7 सीटों पर 162, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर 162, हरियाणा की 10 सीटों पर 223, जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर 20, बिहार की 8 सीटों पर 86, झारखंड की 4 सीटों पर 93, पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर 79 और ओडिशा की 6 सीटों पर 64 उम्मीदवार हैं.