France Election : फ्रांस के संसदीय चुनाव में बड़ा उलटफेर | Macron
हंगामा.. नारेबाजी ..पत्थरबाजी और लूटमार..पेरिस से आई ये तस्वीरें यूरोप के सबसे ताकत वर समझे जाने वाले फ्रांस में नए अध्याय के आगाज का इशारा दे रही हैं , सोशल मीडिया में जो तस्वीरें आ रही हैं वो बता रही हैं कि कई शहरों में हालात बेकाबू हो चुके हैं , हिंसा और लूटपाट की तस्वीरें आ रही है..आगजनी हो रहे हैं... पटाखे चला रहे हैं..आंसू गैस और धुएं के गोले छोड़े जा रहे हैं..दुकानों को लूटा जा रहा है..ऐसा क्यों हो रहा है.. ये भी जानिए।