France Elections 2024: चुनावी नतीजों के बाद फ्रांस में हिंसा की खबरें !
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूरोप के ताकतवर देशों में से एक फ्रांस में एक बार फिर बड़ा फसाद है.. फ्रांस के कई शहरों मे हिंसा और आगजनी की खबर है..जिसकी वजह फ्रांस के चुनाव में दक्षिणपंथी पार्टी की बड़ी जीत बताई जा रही है.. फ्रांस में हुए नेशनल असेंबली के चुनाव में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की पार्टी पिछड़ गई है..सवाल ये है क्या सेकंड वर्ल्ड वॉर के बाद पहली बार फ्रांस में बड़ा बदलाव होने वाला है...करीब चार महीने पहले फ्रांस ने अवैध रूप से रहने वाले 23 हजार लोगों को देश से निकालने का फैसला किया था.. इनमें सीरिया, इराक के साथ ही पाकिस्तानी भी शामिल थे..पिछले कुछ वक्त के दौरान फ्रांस में कट्टरपंथियों और आतंकी वारदातों का पाकिस्तान का कनेक्शन भी सामने आ चुका है.. लेकिन पाकिस्तान ने आतंकियों पालना-पोसना बंद नहीं किया.. .यही वजह है कि पड़ोस के मुल्क दिवालिया हो चुका है..अकसर भारत को एटम बम की गीदड़ भभकी देने वाले पाकिस्तान के पूर्व मंत्री शेख रशीद की हालत क्या हो चुकी है..खुद देखिए.