कश्मीर के लाल चौक से दिल्ली के लाल किला तक सिर्फ तिरंगा ही तिरंगा । Tiranga Yatra
कश्मीर से जो तस्वीरें आ रही हैं.. यकीन मानिए उन्हें देखकर दिल बहुत खुश है... आज से ठीक 3 साल पहले जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटी थी.. और आपको याद होगा कि पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने उससे पहले कहा था कि अगर भारत ने इस अनुच्छेद को हाथ लगाया तो घाटी में हिंदुस्तान का झंडा उठाने वाला भी कोई नहीं बचेगा.. लेकिन हमें महबूबा मुफ्ती ये बताते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि कश्मीर घाटी में कोई एक दो या दस बीस या सौ दो सौ नहीं.. बल्कि हजारों लाखों लोग इस वक्त भारत का झंडा लिए हुए चल रहे हैं... अपने घरों पर फहरा रहे हैं... और महबूबा मुफ्जी जैसी जहरीली सोच के अलगाववादियों को आइना दिखा रहे हैं.. ये सब इसलिए संभव हो पाया क्योंकि भारत ने आज से ठीक 3 साल पहले जम्मू कश्मीर के सीने पर लगा एक बहुत बड़ा दाग अनुच्छेद 370 हटाया था... आज उसकी तीसरी बरसी है.. और इसीलिए आज कश्मीर में घर घर में तिरंगा फहरा रहा है... लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब कश्मीर में तिरंगा फहराने के खिलाफ आतंकवादी धमकियां देते थे.. किसी को राष्ट्रभक्ति की बातें नहीं करने देते थे... और तब भी आतंकवादियों की धमकियों की परवाह ना करते हुए आज के प्रधानमंत्री यानी नरेन्द्र मोदी ने श्रीनगर के लाल चौक पर जाकर तिरंगा फहाराय था... कश्मीर में तिरंगे की इस यात्रा पर बहुत दिलचस्प रिपोर्ट देखिये...