मुगलों से लेकर महाकुंभ तक...योगगुरु का सबसे 'सनातनी' इंटरव्यू
महाकुंभ की जमीन पर बीते दिनों बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने दावा करते हुए हाकुंभ स्थल की जमीन को वक्फ की संपत्ति करार दिया. इसके बाद उनके बयान पर सियासी बयान बाजी चल रही है. अब योग गुरु बाबा रामदेव ने उनके इस बयान पर पलटवार किया है. बाबा रामदेव ने कहा कि ऐसी बाते करना बिल्कुल मजहबी उनमाद फैलाने वाली है. ऐसी बातें कोई भी समझदार व्यक्ति नहीं कर सकता. अगर वक्फ बोर्ड का बिल संसद में पास नहीं होता तो फिर सनातन बोर्ड बने. या तो आप वक्त बोर्ड में संसोधन करो. जो हमारे प्रधानमंत्री चाहते हैं. या फिर दोनों ओर से ऐसा ही नियम बना दो. जिनकी वहां कोई आस्था नहीं है वो वहां क्यों जाएंगे. क्या हम कोई विवाद लेकर मक्का मदीना जा सकते हैं, नहीं जा सकते हैं. हमने तो पूरे विश्व को अपना परिवार कहा है. हम ब्रह्म के उपासक हैं.