Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
G-20 Summit 2023: इंतजार खत्म, आज से दिल्ली में G-20 सम्मेलन की शुरुआत
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदुनिया की 20 बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों के समूह G-20 का आज दिल्ली में सम्मेलन होने जा रहे हैं..भारत की अध्यक्षता में G-20 के सम्मेलन का जो आयोजन दुनिया देख रही है, उससे पूरे विश्व में भारत का रुतबा विश्व-गुरु के तौर पर बढ़ा है...भारत ने जी-20 सम्मेलन के जरिये पूरी दुनिया को एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के वसुधैव कुटुम्बकम् का वो मंत्र दिया है..जिसका विश्व की महाशक्तियां दिल खोलकर स्वागत कर रही हैं। दिल्ली में अगले दो दिनों तक दुनिया के सुपर पावर महामंथन करेंगे.. G-20 की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी के भाषण से होगी। सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 1 बजकर 30 मिनट तक बैठक का पहला सत्र होगा। जिसके बाद दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजकर 45 कर दूसरा सत्र चलेगा। जिसके बाद राष्ट्रपति राष्ट्रपति मुर्मू दुनिया भर के जी-20 के नेताओं को डिनर देंगी.. खास बात ये है कि पीएम मोदी ब्रिटेन, जापान और इटली के प्रधानमंत्रियों से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे।