जानिए कैसे आने वाले समय में 'विश्वनायक' बनने की ओर बढ़ रहा है भारत.. | G7 | Quad Meeting | PM Modi
ABP News Bureau
Updated at:
23 May 2023 08:43 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRecession probability forecast: दुनिया के कई देशों में मंदी की मार की आशंका तेज हो गयी है. हालांकि, वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स के आंकड़ों के मुताबिक भारत के लिए बहुत अच्छी खबर है. खबर यह है कि भारत की आर्थिक सेहत इस साल एकदम दुरुस्त रहने का अनुमान है और यहां मंदी की संभावना 0% है. अमेरिका, चीन और फ्रांस जैसे विकसित देशों पर भी मंदी का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि, इन सबके बीच बीच ब्रिटेन की हालत सबसे ज्यादा खस्ता बताई जा रही है. अमेरिका में बैकिंग सेक्टर का हाल बुरा है और वहां नकदी की भी समस्या खड़ी हो गई है. | G7 | Quad Meeting | PM Modi