Gadchiroli Naxal Encounter: 12 नक्सलियों को ढेर करने वाली गढ़चिरौली पुलिस को इनाम देगी सरकार
Kanker Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बॉर्डर में बुधवार को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में महाराष्ट्र की स्पेशल फोर्स C-60 कमांडो ने 12 नक्सलियों को ढेर किया है. हालांकि मारे गए नक्सलियों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, लेकिन घटनास्थल से जवानों ने 7 ऑटोमेटिक हथियार बरामद किए हैं. इनमें तीन AK-47 दो इंसास और एक कारबाइन के साथ ही एक एसएलआर भी जवानों ने बरामद किया है. इसके अलावा, घटनास्थल से बड़ी मात्रा में नक्सलियों का विस्फोटक सामान और दैनिक सामान भी बरामद किया है. वहीं, इस मुठभेड़ में C-60 कमांडो के उपनिरीक्षक सतीश पाटिल को बाए कंधे में गोली लगी है, जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गए हैं. उन्हें कांकेर जिले के पुलिस कैंप से हेलीकॉप्टर की मदद से महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के बांदा कैंप ले जाया गया है. फिलहाल, जवान की जान खतरे से बाहर बताई जा रही है.