Ganderbal terror attack: जम्मू कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला | Breaking News
आतंकी हमला एक निर्माणाधीन सुरंग के पास हुआ. घटनास्थल पर सुरक्षा बलों की टीम मौजूद है और ANC TURN CLOSE CAM 4..इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है, जबकि डीजीपी समेत टॉप अधिकारी भी मौके पर हैं. यह हमला तब किया गया.. जब गांदरबल में सुरंग परियोजना पर काम कर रहे मजदूर और दूसरे कर्मचारी अपने शिविर में लौट आए थे..जिन लोगों पर हमला किया गया है, वे जेड मोड़ सुरंग पर काम कर रहे निर्माण टीम का हिस्सा थे, जो मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में गगनीर को सोनमर्ग से जोड़ती है..हमला रविवार देर शाम गगनगीर के पास बन रही Z मोड टनल के निर्माण कार्य में लगी एक निजी कंपनी के एक कैंप साइट पर हुआ...जिसमें दो हमलावरों ने कैंप को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी...टनल परियोजना पर कार्यरत मजदूर और दूसरे कर्मचारी देर शाम जब अपने शिविर में लौटे तब अज्ञात आतंकवादियों ने उन पर हमला कर दिया...मौके पर ही 2 मजदूरों की मौत हो गई...जबकि घायलों को अस्पताल ले जाया गया...जहां 5 और लोगों ने दम तोड़ दिया...जिस कैंप साइट पर हमला किया गया...उसका इस्तेमाल टनल पर काम करने वाले मजदूर करते थे...मरने वालों में ज्यादातर प्रवासी मजदूर थे...जिन सात लोगों की मौत हुई है उनमें...