Gandhi Jayanti 2024: बापू की 155वीं जयंती आज, PM Modi, Rahul Gandhi समेत सभी नेताओं ने किया नमन
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
02 Oct 2024 09:50 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहात्मा गांधी की जयंती पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'स्वच्छ भारत दिवस' कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर वह स्वच्छता से जुड़ी 9600 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोगों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराना है। प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी के विचारों को आगे बढ़ाते हुए साफ-सफाई को एक राष्ट्रीय अभियान बनाने का संकल्प लिया है। इस कार्यक्रम में कई गणमान्य हस्तियों के शामिल होने की संभावना है, और यह आयोजन पूरे देश में स्वच्छता के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देगा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शुरू की गई इन परियोजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता को बढ़ावा देना है।