Gandhi Jayanti: 'स्वच्छ से स्वस्थ भारत...',स्वच्छता पर बोले रेकिट इंडिया के डायरेक्टर Ravi Bhatnagar
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
02 Oct 2024 12:41 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहात्मा गांधी जयंती 2024: मध्य प्रदेश का इंदौर अब भारत में स्वच्छता का प्रतीक बन गया है, और यह देश का सबसे स्वच्छ शहर के रूप में प्रतिष्ठित हुआ है। आज, गांधी जयंती के अवसर पर, इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने 'स्वच्छ इंदौर' बनने की यात्रा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि सामुदायिक भागीदारी, जागरूकता और सरकार के समर्पित प्रयासों का परिणाम है। शहर में स्वच्छता अभियान के तहत कड़े नियमों को लागू किया गया और नागरिकों को भी इस मुहिम में सक्रिय रूप से शामिल किया गया। मेयर ने कहा कि गांधीजी के सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए इंदौर ने स्वच्छता को अपनी प्राथमिकता बनाया है, जिससे शहर की पहचान और भी मजबूत हुई है। इस सफलता से अन्य शहरों को भी प्रेरणा मिली है