Ganesh Chaturthi Stone Pelting:गणेश चतुर्थी के मौके पर हुई पत्थरबाजी, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमध्य प्रदेश के रतलाम में शनिवार की रात पत्थरबाजी की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि गणेश स्थापना जुलूस के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया. इसके बाद एक युवक ने जुलूस में चल रहे युवक पर पत्थर फेंका पत्थर जुलूस में चल रहे युवक के पत्थर लगने के बाद दोबत्ती थाने में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई और नारेबाजी शुरू हुई. थाने पर मौजूद हिंदू संगठन ने पत्थर फेंकने वाले पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं. पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को आसू गैस के गोले छोड़कर नियंत्रित किया. रतलाम के मोचीपुरा में गणेश स्थापना जुलूस के दौरान पथराव हो गया. विवाद के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस दौरान प्रदर्शनकारी लगातार ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते रहे. थाना पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए दोबत्ती चौराहे पर और छतरीपुर पर आसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को नियंत्रित किया. वहीं, मोचीपुरा क्षेत्र में अक्रोशित भीड़ ने कई मोटरसाइकिल में तोड़फोड़ की. कई मोटरसाइकिलें सड़कों पर नीचे गिरी दिखाई दी.