Maharashtra Politics: मुंबई में गणेश उत्सव की धूम..MNS अध्यक्ष राज ठाकरे पहुंचे लाल बाग | ABP News
महाराष्ट्र और कैपिटल सिटी मंबई गणेश उत्सव के जश्न में डूबी है...और इस जश्न में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर....पॉलिटिक्स के सूरमा भी शामिल हो रहे हैं...आज महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने पुणे में गणपति के सामने हाजिरी लगाई...तो MNS चीफ राज ठाकरे आज बाप्पा का आशीर्वाद लेने लाल बाग पहुंचे...महाराष्ट्र में इसी साल असेंबली इलेक्शन होने वाले हैं...और इन दोनों ही नेताओँ के लिए ये चुनाव साख का सवाल है...अजित पवार अभी तो NDA में बने हैं...जबकि राज ठाकरे किसके साथ होंगे...ये अभी तक उन्होंने कुछ क्लियर नहीं किया है...लेकिन गणपति के सामने पहुंच कर...दोनों ने क्या आशीर्वाद मांगा..ये भक्त भी समझ सकते हैं...और इन नेताओं के समर्थक भी.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

