Weather Update: गंगोत्री धाम को बाढ़ से नुकसान, गंगा घाट, आरती स्थल पानी में बहे | Uttarakhand
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
28 Jul 2024 11:11 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबाढ़ की कैद में उत्तराखंड के कई शहर गंगोत्री धाम को बाढ़ से नुकसान गंगा घाट, आरती स्थल पानी में बहे पहाड़ हो या मैदान...सब आसमानी आफत के आगे बेबस है... गांव टापू बन गए हैं और शहर समंदर...कुदरत ने ऐसा चक्रव्यूह रचा है कि सबको हाइजैक कर लिया है...ना सड़क दिखाई दे रही है...और ना जमीन..अगर कुछ दिख रहा है तो सिर्फ बर्बादी... ये रिपोर्ट देखिए और समझिए क्या ये सैलाब नहीं सुनामी है...