Gaurav Gogoi on Budget: सहयोगी दल को खुश करने लिए... बिहार के लिए पैकेज पर गौरव गोगोई ने क्या कहा?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 24 Jul 2024 07:56 PM (IST)
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने केंद्रीय बजट पर टिप्पणी करते हुए कहा, "सहयोगी दल को खुश करने लिए... अपनी कुर्सी बचाने के लिए सरकार ने सिर्फ दो राज्यों को खुश कर के पूरे देश को नजरअंदाज कर दिया. ये बजट एक कमजोर सरकार का मज बूरी में बनाया गया बजट है, जिसमें उन्होंने सिर्फ दो सह योगी दलों और दो नेताओं को खुश किया गया है."गौरव गोगोई ने नीट मुद्दा उठाते हुए कहा, "नीट पर आए सुप्रीम कोर्ट के आदेश को सरकार क्लीन चिट मान रही है. अगर उसे क्लीन चिट मानते हैं तो एनटीए के चेयरमैन को क्यों हटाया."