त्योहार पर लोगों को परेशान करने वाले सिस्टम की GHANTI BAJAO
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकल से शुरू हो रहा है आस्था का महापर्व छठ...इस मौके पर लाखों की संख्या में लोग यूपी और बिहार में अपने घर जाते हैं, इसी वजह से हर बार इस समय दिल्ली, मुंबई और गुजरात के तमाम रेलवे स्टेशनों पर अफरातफरी मच जाती है, लोगों की भारी भीड़ को संभालना मुश्किल हो जाता है । सवाल है कि हर बार ये हालात क्यों बनते हैं, आखिर क्यों अब तक हमारे यहां एक सिस्टम नहीं बन पाया जो त्योहार के मौके पर लोगों को कम से कम सुकून से घर जाने की व्यवस्था कर सके, क्यों ट्रेनों में सीट नहीं मिलती । क्या आम लोगों को ये सुविधा देना सरकार की जिम्मेदारी नहीं ? एबीपी न्यूज के reporters की टीम ने छठ के मौके पर दिल्ली और मुंबई के अलग अलग railway stations का जायजा लिया और त्योहार पर घर जा रहे लोगों की मुश्किलें जानी । देखिए लोगों को परेशानी में डालने वाले सिस्टम से सवाल पूछती हमारी ये Exclusive रिपोर्ट