Ghazipur Encounter: गाजीपुर एनकाउंटर को लेकर आरोपी जाहिद उर्फ सोनू के परिवार का बड़ा बयान | ABP News
जाहिद के पिता से बातचीत 'कहा हमें जानकारी नहीं की वो क्या कर रहा था क्या नहीं..' '10 साल से शादी करके कहां गया वो कहां रहता थी हमें जानकारी नहीं है..' 'जब पुलिस ने उससे संपर्क करने को कहा फिर बाद में पता चला की उसका एनकाउंटर कर दिया गया..हमें नहीं पता उसके ऊपर कितना इनाम था कितना नहीं..' उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने मंगलवार को गाजीपुर जिले के दिलदारनगर इलाके में मुठभेड़ में एक संदिग्ध शराब तस्कर को मार गिराया। जाहिद उर्फ सोनू रेलवे सुरक्षा बल के दो जवानों की हत्या के मामले में आरोपी था और उस पर एक लाख रुपये का इनाम बताया जा रहा था। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार देर रात हुई मुठभेड़ में संदिग्ध गंभीर रूप से घायल हो गया और मंगलवार तड़के गाजीपुर के जिला अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

