Ghulam Nabi Azad Exclusive Interview : Rahul Gandhi पर गुलाम नबी आजाद का सबसे धमाकेदार इंटरव्यू
डेमोक्रेटिक प्रोगेसिव आजाद पार्टी (DAP) नेता गुलाम नबी आजाद ने एबीपी न्यूज के साथ विशेष इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने राहुल गांधी की वजह से कांग्रेस पार्टी छोड़ी. आजाद ने कहा कि उन्होंने ही नहीं, बल्कि तीन दर्जन लोगों ने राहुल की वजह से कांग्रेस छोड़ी.आजाद ने कहा, ''सबको मालूम है कि सिर्फ मैं नहीं, तकरीबन तीन दर्जन के करीब यंग, ओल्ड, उसमें 90 फीसदी तो यंग ही हैं लीडर्स कांग्रेस के जो उन्होंने कांग्रेस छोड़ी है उनकी (राहुल गांधी) वजह से.''राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने और उनका मकान वापस लिए जाने में हुई कथित जल्दबाजी के सवाल पर गुलाम नबी आजाद ने कहा, ''जल्दबाजी तो हुई है.'' उन्होंने कहा, ''इसमें कोई शक नहीं कि राहुल गांधी जी हर वक्त खुद ही कंट्रोवर्सी पैदा करते हैं हर जगह. बाहर जाएं तो कंट्रोवर्सी, यहां जाएं तो कंट्रोवर्सी, ये उनका कसूर है. एक ही एजेंडा पर नौ-नौ साल रहते हैं, हिंदुस्तान में और बड़ी प्रोबलम हैं, उनके बारे में चर्चाएं नहीं करते.