Ghulam Nabi Azad क्या Congress में गुलाम थे ? Resignation Letter में Rahul Gandhi पर सबसे ज्यादा हमला क्यों ?
किसलय गौरव
Updated at:
26 Aug 2022 08:23 PM (IST)
Ghulam Nabi Azad ने हाल ही में Congress पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. सवाल है कि गुलाम नबी आजाद जैसे बड़े नेता के साथ कांग्रेस ने ऐसा क्या किया कि उन्हें पार्टी छोड़नी पड़ी. Kashmir में Election से पहले आजाद के पार्टी छोड़ने से Congress को कितना बड़ा नुकसान होगा. इस वीडियो में हम इस बारे में डिटेल से बात कर रहे हैं.