GN Saibaba बाइज्जत बरी, पर सालों की बदनामी किसकी वाशिंग मशीन में धुलेगी? | Urban Naxal
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
06 Mar 2024 11:00 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजी.एन साईं बाबा दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर रहे। मई 2014 की बात है। तब प्रोफेसर साई बाबा को नक्सलियों के साथ कथित संबधों के इल्जाम में अरेस्ट किया गया। UAPA यानी Unlawful Activities Prevention Act के तहत उनकी गिरफ्तारी हुई। UAPA के तहत साईंबाबा को दोषी ठहराया गया और आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी...