शपथ से पहले 'सरकार' तय !
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र में सीएम के सस्पेंस से पर्दा उठने लगा है । देवेंद्र फडणवीस के घर जाकर 22 नेताओं ने उनसे मुलाकात की है । इस मेल मुलाकात के बाद पॉलिटिकल कॉरिडोर में चर्चा होने लगी है कि 4 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की जो बैठक होनी है उसमें फडणवीस को ही नेता चुना जाएगा । लेकिन शिंदे का क्या होगा इसका सस्पेंस बना हुआ है । शिंदे आज भी सीन से गायब रहे । उधर अजित पवार दिल्ली आ गये हैं । रहस्य, रोमांच और सस्पेंस से भरी महाराष्ट्र में आज की ये सिय़ासी पिक्चर देखिये । क्या 4 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस को ही बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जाएगाक्या 5 दिसंबर को फडणवीस ही महाराष्ट्र के सीएम की शपथ लेंगे महाराष्ट्र की सियासी सीन का ये वो सवाल है जिस पर पर्दा गिरने का वक्त आ गया है । 9 दिन का वक्त लेकर बीजेपी ने दो पर्यवेक्षक तय कर दिये हैं । वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन के साथ गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी को जिम्मेदारी सौंपी गई है