हनुमान चालीसा, अजान पर संग्राम मचाने की जगह बढ़ती महंगाई को काबू करे सरकार: Saif Abbas Naqvi
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के केंद्र सरकार को लेकर दिए गए बयान पर शिया तारीख बोर्ड के मुखिया शिया धर्मगुरु सैफी अब्बास की प्रतिक्रिया.उमर अब्दुल्ला ने जो भी कहा उमर अब्दुल्ला और यह सियासी जमात के लोग सियासत कर रहे हैं उन्होंने जो बातें कहीं हैं बातें दुरुस्त है पर वह सियासत कर रहे हैं.पिछले 7 साल में तीन तलाक हलाला मीट की दुकान हनुमान चालीसा माइक अजान मदरसा यही सब रही है इतना बड़ा मुल्क है यहां पेट्रोल के सिलसिले में बात होनी चाहिए. 20 दिन पहले गोश्त की दुकान में जबरदस्ती बंद कराई गई मस्जिद के ऊपर भगवा झंडा लहराया गया उपद्रवी लोगों पर प्रधानमंत्री कंट्रोल क्यों नहीं कर रहे हैं कानून का राज हिंदुस्तान में खत्म हो गया है क्या जिसका जो दिला रहा है कर रहा है दुकानें बंद करवा रहा मस्जिद तो भगवा लहरा रहा घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ा संविधान के तहत कुछ भी नहीं हो रहा.उमर अब्दुल्ला की हर बात से सहमत नही हूँ.पिछले 7 सालों से मुस्लिम मुद्दों को लेकर ही सब चल रहा है पेट्रोल कहां पहुंच गया.