Flood News: आसमान से आई महातबाही...कुदरत ने खतरे की घंटी बजाई ! Weather Update | Breaking
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppFlood News: आसमान से बारिश नहीं हमला हो रहा है.. क्योंकि जो बादल पहले बरसते थे...वो अब डायनामाइट की तरह फट रहे हैं.. हिमाचल में 6 जगह बादल फट चुके हैं... और शिमला, कुल्लू को बर्बाद कर चुके हैं... मंडी में भी स्थिति खराब है...जहां कदम-कदम पर जिदंगी की जंग लड़नी पड़ रही है... ये रिपोर्ट देखिए और समझिए कैसे आसमान में हुए शॉर्ट सर्किट ने बादलों को डायनामाइट बना दिया है....उत्तराखंड भी आसमानी आपदा से जूझ रहा है... जहां केदार घाटी के पास बुधवार को बादल फटा था... और फिर ऐसी ताबही मची... कि पूरे उत्तराखंड की सांस अटक गई... पहाड़ और मलबे के भीतर जिंदगी की तलाश जारी है... अब तक एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने सेना के साथ मिलकर 7000 से ज्यादा लोगों को रेसक्यू किया गया है... लेकिन अभी भी हजारों लोग फंसे है...