Mahadangal with Chitra Tripathi: गारंटी 'खटाखट', शुरु हुई सियासी खटपट! | ABP News
आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया तो आपने बहुत सुना होगा लेकिन आज की चर्चा है आमदनी अठन्नी ‘गारंटी’ रुपया पर.. जी हां चुनाव जीतने के लिए सभी राजनीतिक दल मुफ्त वादों की बिसात बिछाते हैं.. कभी यही वादे सत्ता तो दिला देते हैं लेकिन सरकार में रहते इन्हें पूरा करना मुश्किल हो जाता है, ऐसी ही खबर कर्नाटक से आई है...जिस वक्त कांग्रेस महाराष्ट्र और झारखंड में 5 गारंटी की घोषणा करने जा रही है ठीक उसी वक्त कर्नाटक की कांग्रेस 1 गारंटी की समीक्षा कर रही थी..लेकिन कर्नाटक पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कैमरे पर ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया, कहा वादों को पूरा करो और वादे पूरा नहीं कर सकते हैं तो कहते क्यों हो? मुफ्त योजनाओं पर सुप्रीम कोर्ट से लेकर पीएम मोदी कई बार सवाल खड़े कर चुके हैं लेकिन ये पहली बार है जब कोई अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है...दरअसल बीते दस सालों में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में मुफ्त योजनाओं का ऐसा मॉडल खड़ा किया.. जिसे बीजेपी और कांग्रेस भेद नहीं पाई.. पंजाब में भी आप का ये दांव काम आया.. सियासी वेंटिलेटर पर मौजूद कांग्रेस भी गारंटी का नाम देकर मुफ्त योजनाओं के रास्ते पर चल पड़ी.. कहीं नाकामी मिली तो कहीं कामयाबी लेकिन कांग्रेस के लिए चुनावी कामयाबी अब सियासी मुश्किलों का सबब बन रही है..ऐसे वक्त में जब महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव है क्या कांग्रेस गारंटी जारी रखेगी या गारंटी पर यू टर्न लेगी,, टटोलेंगे इन्हींं सभी सवालों के जवाब