संसद में असंसदीय भाषा को लेकर गाइडलाइन जारी | Parliament Rules Update | Unparliamentarily Words
ABP News Bureau
Updated at:
14 Jul 2022 03:52 PM (IST)
संसद (Parliament) के दोनों सदनों लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) की कार्यवाही के दौरान सदस्य अब चर्चा में हिस्सा कुछ शब्दों (Words) का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इनमें जुमलाजीवी, बाल बुद्धि सांसद, शकुनी, जयचंद, लॉलीपॉप, चाण्डाल चौकड़ी, गुल खिलाए, पिठ्ठू जैसे शब्द शामिल हैं. अगर कोई सदस्य इन शब्दों का प्रयोग करता है तो इसे अमर्यादित आचरण माना जाएगा और वे सदन की कार्यवाही का हिस्सा नहीं होंगे. लोकसभा सचिवालय ने ‘‘असंसदीय शब्द 2021’’ शीर्षक के तहत ऐसे शब्दों और वाक्यों का नया संकलन तैयार किया है जिन्हें ‘असंसदीय अभिव्यक्ति’ की श्रेणी में रखा गया है.