Gujarat में BJP का कितना साथ देंगे मुसलमान ? | ABP C-Voter Survey | Muslim Voter | Opinion Poll
Gujarat Election Opinion Poll 2022: गुजरात में इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं. गुजरात इस वक्त पूरी तरह से चुनावी रंग में रंगे नजर आ रहा है. राज्य में लगातार राजनैतिक दलों की रैलियां, सभाएं हो रही हैं. गुजरात प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का गृहराज्य भी है जिस वजहा से ये चुनाव सीधे पीएम मोदी की साख से जुड़ा बताया जा रहा है. इस बीच देश का मूड जानने के लिए सी-वोटर ने abp न्यूज़ के लिए ओपिनियन पोल किया है.
ये गुजरात पहला ओपिनियन पोल है. सर्वे में मार्जिन और एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी तक है. ये सर्वे गुजरात की सभी विधानसभा सीटों पर किया गया है. इस सर्वे के दौरान गुजरात में 182 सीटों के लिए 34511 लोगों से बात की गई.
सर्वे के नतीजे चौंकाने वाले
गुजरात के इस सबसे बड़े ओपिनियन पोल में सवाल किया गया कि मुस्लिम वोटर किसके साथ हैं? इस सवाल के जो नतीजे सामने आए वो चौंकाने वाले हैं. इस सर्वे के अनुसार 45 फीसदी मुस्लिम वोटर कांग्रेस के साथ जा रहे हैं. 23 प्रतिशत मुस्लिम वोटर ने बीजेपी के लिए वोट किया. वहीं 30 प्रतिशत ने आम आदमी पार्टी को चुना है. 2 प्रतिशत मुस्लिम वोटर अन्य के साथ जा सकते हैं.
#himachalpradesh #gujarat #electioncommision #opinionpoll #gujaratelection #pmmodi #congress #bjp #aap #arvindkejriwal #rahulgandhi #politics