Gujarat Breaking: Mahakumbh से लौट रही बस गुजरात में हादसे का शिकार, 7 लोगों की मौत, 15 जख्मी | | ABP NEWS

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppSaputara Ghat Accident: गुजरात के डांग जिले में स्थित सापुतारा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां पर कुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस हादसे का शिकार हो गई और 200 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसे में सात लोगों की जान चली गई जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार, श्रद्धालुओं से भरी यह बस कुंभ से आ रही थी और गुजरात के धार्मिक स्थलों के दर्शन करने जा रही थी. इस बीच सापुतारा के मालेगांव घाट के पास यह हादसा हुआ. रविवार (2 फरवरी) की सुबह करीब 5.30 बजे नासिक-सूरत हाईवे पर सापुतारा घाट के पास एक प्राइवेट लग्जरी बस भयानक हादसे का शिकार हो गई और पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. 7 लोगों ने मौके पर ही जान चली गई, जबकि 15 लोगों को बेहद गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे का शिकार हुए सभी यात्री मध्य प्रदेश के हैं.