Gujarat Election Result : वलसाड की सीट से BJP को मिल रही है सबसे बड़ी जीत
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppGujarat-Himachal Pradesh Assembly Election Results: आज देशवासियों की निगाहें गुजरात, हिमाचल प्रदेश विधानसभा के नतीज़ों पर रहने वाली है. अब से कुछ देर में (8 बजे) से नतीजे सामने आने शुरू हो जाएंगे. वहीं, इससे पहले एबीपी न्यूज़ से कुछ एक्सपर्ट्स ने खास बातचीत की जिसमें किसी ने बीजेपी तो किसी ने कांग्रेस के पक्ष में बात की है.
आइये देखते हैं किसने क्या कुछ कहा...
गुजरात विधानसभा चुनावों को लेकर एक्सपर्ट जफर सरेशवाला ने कहा कि राज्य में पिछले चुनावों में बीजेपी काफी कमजोर दिखी थी लेकिन पार्टी ने बिना वक्त जाया कर अपनी तैयारी शुरू की जिस कारण वो आज भी जनता से जुड़ी हुई है. वहीं, कांग्रेस का इस बार राज्य में कुछ प्रदर्शन नहीं रहा है. कांग्रेस ने ना तो जनता से सीधा संपर्क साधा ना ही चुनाव प्रचार में दम लगाया जिस कारण पूरी उम्मीद है कि बीजेपी चुनावों के नतीजों में शानदार प्रदर्शन करते दिखेगी और कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ेगा.
हिमाचल प्रदेश पर खास नजर रखने वाले रोहित सिंह सावल ने कहा कि प्रदेश में तीन जिले बहुत अहम है. कांगड़ा, मंडी और शिमला.. अगर इन तीन जिलों में जो भी पार्टी बढ़त बनाएगी उस पार्टी का सरकार बनाना तय जो जाएगा. गुजरात को लेकर एक्सपर्ट भाषा सिंह का कहना है कि इस बार चुनाव इसलिए दिलचस्प बनता दिखाई दे रहा है क्योंकि किसी भी पार्टी ने गुजरात के मुद्दे पर ये चुनाव नहीं लड़ा है. वहीं, कांग्रेस की कम महनत के बावजूद वो अगर प्रदेश में बीजेपी को टक्कर दे रही है तो ये अपने आप में बड़ी बात है. अब देखना ये होगा कि किस के हक में कितनी सीटें जाती हैं.