Gujarat Election Results : पूर्व CM Vijay Rupani ने राज्य में अपनी एतिहासिक जीत पर कही ये बड़ी बात
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppElection Results 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के रुझान में बीजेपी एक तरफा आगे निकलती नजर रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी 152 सीट से आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 20 सीटों पर आगे चल रही है. गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीट है जहां बहुमत के लिए 92 सीट की जरूरत है. शुरूआती रुझान को देखकर ऐसा लगता रहा है कि बीजेपी प्रचंड बहुमत की तरफ बढ़ रही है. इसे लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशियों की लहर है. बीजेपी एक बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है जिसे लेकर बीजेपी के बड़े नेता और कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया.
जश्न में डूबे बीजेपी कार्यकर्ता
बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी ने भी गुजरात विधानसभा चुनाव में अपनी ताकत झोंक दी थी, लेकिन यहां आप कोई कमाल नहीं दिखा पाई. इस चुनाव के लिए बीजेपी-कांग्रेस ने अपनी ताकत झोंक दी थी. इसके अलावा केजरीवाल सहित तमाम आप के बड़े नेताओं यहां आकर प्रचार किया था, लेकिन उन्हें इसका कोई फायदा नहीं मिला. गुजरात के गांधीनगर, बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ता जमकर जश्न मना रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ता हाथों में बीजेपी का झंड़ा लिये झूमते नजर आ रहे हैं. बीजेपी पिछले 27 साल से गुजरात पर राज कर रही है.
बता दें कि सभी एग्जित पोल भी बीजेपी को बहुमत दे रहे थे. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सबसे ज्याद वोट फीसद मिले. चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी को 53 फीसदी, कांग्रेस को 26 फीसदी, आप को 12 फीसदी वोट प्राप्त हुए. सोशल मीडिया पर बीजेपी के जश्न के वीडियो आने शुरू हो गए हैं. बीजेपी कार्यकर्ता गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में झूमते-नाचते नजर आ रहे हैं. आंकड़ों के हिसाब से बीजेपी एक तरफा जीत की तरफ बढ़ रही है.