Gujarat Exit Poll : मतदान के बाद जानिए किस तरफ बह रही है वोटों की धार | ABP C-Voter Survey
Gujarat-Himachal Exit Poll 2022 LIVE: गुजरात चुनाव में सोमवार (5 दिसंबर) को दूसरे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग पूरी हो गई है. राज्य में 1 दिसंबर को पहले फेज के लिए वोटिंग हुई थी. हिमाचल में भी वोटिंग 12 नवंबर को हो चुकी है. abp न्यूज़ आज इन दोनों राज्यों का एग्जिट पोल (Exit Poll) दिखाने जा रहा है. abp न्यूज़ एक जिम्मेदार चैनल है लिहाजा हम चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए एग्जिट पोल का पहला डाटा शाम 6.30 बजे के बाद ही दिखाएंगे.
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले फेज में कुल 63 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं दूसरे फेज में दोपहर 3 बजे तक 51 प्रतिशत मतदान हुआ है. हिमाचल प्रदेश में केवल एक फेज में ही मतदान हुआ था. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान के दौरान 75 प्रतिशत से ज्यादा वोट पड़े थे. दोनों की राज्यों का चुनाव परिणाम 8 दिसंबर को घोषित होगा.
गुजरात की बात करें तो राज्य में पिछले 27 सालों से बीजेपी की सत्ता है. पिछले यानी 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 182 में 99 सीटें जीतते हुए सरकार बनाई थी. कांग्रेस ने 77 सीटों पर जीत दर्ज की थी. गुजरात में अक्सर बीजेपी और कांग्रेस में ही मुकाबला होता रहा है, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी ने भी गुजरात में जोर लगाया है. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में कई रैलियां की और लोगों से फ्री बिजली, फ्री शिक्षा जैसे कई वादे किए हैं.
हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां भी फिलहाल बीजेपी की सरकार है. राज्य में हर पांच साल पर सरकार बदलने का रिवाज रहा है. हिमाचल विधानसभा के पिछले चुनाव में बीजेपी ने 68 में से 44 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए बहुमत से सरकार बनाई थी. कांग्रेस के हिस्से में 21 सीटें गई थीं. गुजरात की तरह हिमाचल में भी बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है.