Gujarat Flood News : देश के कई राज्यों में दिखा बाढ़ का कहर, गुजरात से आई खौफनाक तस्वीर | Disaster
गुजरात में लगातार हो रही बारिश ने कुछ निवासियों के लिए जीवन को खतरे में डाल दिया है, जिसमें ताजा घटना भावनगर के पास हुई, जहां मालेशरी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया। 29 तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस नदी की धारा में फंस गई, जिससे उसमें सवार लोगों की जान खतरे में पड़ गई। हालांकि, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और सभी को सफलतापूर्वक बचा लिया। भावनगर आपदा प्रबंधन प्रभाग के डिप्टी मामलतदार सतीश जम्बुचा ने मीडिया को बताया, "यह घटना तब हुई जब तमिलनाडु के तीर्थयात्रियों से भरी बस भावनगर तालुका के कोलियाक गांव के पास एक नाले पर बाढ़ के पुल को पार करने की कोशिश कर रही थी। तीर्थयात्री गांव के पास निष्कलंक महादेव मंदिर के दर्शन करने के बाद भावनगर शहर की ओर जा रहे थे।"





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

