Gujarat और Himachal का चुनावी समर, कौन मचाएगा गदर ? | Opinion Poll | C-Voter Survey
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppGujarat and Himachal Pradesh Opinion Poll 2022: गुजरात और हिमाचल में विधानसभा चुनाव का एलान किसी भी दिन हो सकता है. उससे पहले सेंटर फॉर वोटिंग ओपिनियन एंड ट्रेंड्स इन इलेक्शन रिसर्च (C VOTERS) ने दोनों राज्यों में एबीपी न्यूज़ के लिए ओपिनियन पोल किया है. इसके अनुसार, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) गुजरात में 1995 के बाद से रिकॉर्ड 7वीं बार चुनाव जीतने वाली है. बीजेपी का 135-143 सीटें जीतने का अनुमान है, जो 2017 की कुल 99 सीटों से बहुत ज्यादा है.
हालांकि, गुजरात में आम आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा एक मजबूत तीसरी ताकत के रूप में पेश की गई कड़ी चुनौती के परिणामस्वरूप, बीजेपी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के वोट शेयर 2017 के स्तर से नीचे गिरने की संभावना है. अनुमानों के अनुसार, बीजेपी को वोट शेयर का 46.8% (2017 में 49.1% से नीचे) प्राप्त होगा.