Gujarat New CM: सीएम नहीं बनने पर छलका नितिन पटेल का दर्द
ABP News Bureau
Updated at:
13 Sep 2021 10:22 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुजरात में सबको चौंकाते हुए कल भूपेंद्र पटेल को नया मुख्यमंत्री बना दिया गया. आज वो सीएम पद की शपथ भी लेंगे लेकिन, भूपेंद्र पटेल से पहले जोर शोर से डिप्टी सीएम नितिन पटेल के नाम के चर्चे थे. कहा जा रहा था कि नितिन पटेल सीएम की रेस में सबसे आगे हैं. लेकिन सारी अटकलों को विराम लगाते हुए भूपेंद्र पटेल को सीएम बना दिया गया. अब नितिन पटेल का दर्द छलक रहा है. मेहसाणा में एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान नितिन पटेल अपना दर्द बयां करते दिखे. उन्होंने कहा कि मैं 30 सालों से कार्यकर्ताओँ के दिलों में हूं, मुझे कोई पार्टी से नहीं निकाल सकता. नितिन पटेल ने कहा कि, टीवी मीडिया लगातार मेरा नाम चला रहे थे, लग रहा था मेरा नाम सबसे आगे है, इनका बस चले तो किसी को भी सीएम बना दें.