Gujarat News: भारी बारिश से जूनागढ़ में तबाही, नदी पर बना तटबंध टूटा, गांव में घूसा पानी | ABP |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
20 Jul 2024 11:49 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppGujarat Weather Update: गुजरात के पोरबंदर, जूनागढ़ और देवभूमि द्वारका जिले में शुक्रवार (19 जुलाई) को शाम छह बजे तक पिछले 36 घंटे की अवधि में भारी बारिश हुई. वहीं पोरबंदर तालुका में इस अवधि के दौरान 565 मिलीमीटर बारिश हुई. मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार दिनों में पोरबंदर में भारी बारिश होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण इन जिलों के कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे कुछ सड़कें, पुल और अंडरपास बंद होने से यातायात बाधित हुआ और लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, सौराष्ट्र क्षेत्र के पोरबंदर तालुका में शाम छह बजे तक पिछले 36 घंटे की अवधि में सबसे ज्यादा 565 मिमी बारिश हुई.