Gujarat चुनाव की रेस में कितने आदिवासी देंगे PM Modi का साथ ? | ABP C-Voter Survey | Opinion Poll
Gujarat Election Opinion Poll 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. बीजेपी (BJP) के पक्ष में माहौल बनाने के लिए पीएम मोदी (PM Modi) से लकर गृह मंत्री अमित शाह तक मैदान में उतर चुके हैं. बीजेपी गुजरात में सत्ता में है और फिर से सत्ता में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही है. वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं. ऐसे में एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने पहला ओपिनियन पोल किया है.
ये सर्वे गुजरात की सभी विधानसभा सीटों पर किया गया है. सर्वे में मार्जिन और एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी तक है. इस सर्वे के दौरान गुजरात में 182 सीटों के लिए 34511 लोगों से बात की गई.
गुजरात के इस सबसे बड़े ओपिनियन पोल में सवाल किया गया कि ओबीसी (OBC) वोटर किसके साथ? इस सर्वे में चौंकाने वाले जवाब मिले हैं. 54 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी के लिए वोट किया. इसके बाद 26 प्रतिशत ने कांग्रेस और 16 प्रतिशत ने आप को चुना है. 4 प्रतिशत लोग अन्य के साथ गए.
#himachalpradesh #gujarat #electioncommision #opinionpoll #gujaratelection #pmmodi #congress #bjp #aap #arvindkejriwal #rahulgandhi #politics