Gujarat Rains: गुजरात में आफत बनी बारिश, उफान पर नदियां, बाढ़ का खतरा | ABP News |
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुजरात के द्वारका जिले में हाल ही में भारी बारिश के कारण एक भवन का हादसा हो गया है, जिसने लोगों के बीच बड़ी चिंता और आशंका का सबब बना है। यह घटना खंभालिया तालुका में घटी है, जहां एक तीन मंजिला इमारत ने बरपा हादसा जाने दिया है। इसे देखते ही राहत और बचाव ऑपरेशन के लिए नेशनल डिसास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) की टीम तत्परता से काम में लग गई है।वडोदरा के एनडीआरएफ इंस्पेक्टर बिपिन कुमार ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इमारत ढहने की सूचना मिलते ही उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव ऑपरेशन की शुरुआत की गई है। वह यह भी बताते हैं कि मलबे में दो से तीन लोगों के फंसे होने की आशंका है, जिसके लिए वे पूरी मेहनत के साथ काम कर रहे हैं ताकि फंसे लोगों को जल्दी से बचाया जा सके।इस हादसे ने स्थानीय लोगों में भय और चिंता का माहौल पैदा किया है। सरकारी अधिकारियों को इस मामले का त्वरित जांच कर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए निर्देश दिए गए हैं ताकि ऐसी दुर्घटनाएं भविष्य में न हों और लोगों की जिंदगी की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।