Gujarat Rains: गुजरात के डांग में बाढ़ के बीचों बीच फंसा ट्रक, देखिए खौफनाक मंजर की ये तस्वीरें | ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआइए अब आपको गुजरात के डांग की तस्वीर दिखाते हैं जहां बाढ़ आने के बाद अंबिका नदी में एक ट्रक फंस गया. मौसम विभाग के मुताबिक आज सूरत, नवसारी, वलसाड, दमन और दादरा नगर हवेली में रेड अलर्ट के साथ बहुत भारी बारिश का अनुमान है. दक्षिण गुजरात के 13 जलाशयों में 65.58 फीसदी जल भंडारण है. सरदार सरोवर समेत 28 बांधों को 50 से 70 फीसदी तक भरने की चेतावनी दी गई है जबकि 39 बांध 25 से 50 फीसदी तक भरे हुए हैं. इसे देखते ही राहत और बचाव ऑपरेशन के लिए नेशनल डिसास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) की टीम तत्परता से काम में लग गई है।वडोदरा के एनडीआरएफ इंस्पेक्टर बिपिन कुमार ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इमारत ढहने की सूचना मिलते ही उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव ऑपरेशन की शुरुआत की गई है।