Gurugram Cafe News: क्या होती है Dry Ice?, क्या इसे खा सकते हैं, संपर्क में आने से क्या होता है?
nancyb
Updated at:
08 Mar 2024 12:04 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppWhat Is Dry Ice: दिल्ली से सटे गुरुग्राम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है...जहां पांच लोगों के माउथ फ़्रेशनर खाकर बीमार हो गए....उनके मुंह से खून निकलने लगा....जांच हुई तो पता है कि वेटर ने माउथ फ्रेशनर की जगह उन्हें ड्राई आइस दे दी है....ऐसे में सवाल ये है कि ये ड्राई आइस आखिर है क्या...जिसने 5 लोगों की जिंदगी जोखिम में डाल दी....आइये जानते हैं क्या होती है ड्राई आइस (Dry Ice) ?, ड्राई आइस के बनाने का प्रोसेस क्या है?, क्या ड्राई आइस को खा सकते हैं?, ड्राई आइस के संपर्क में से क्या होता है? ड्राई आइस का क्या है यूज?