Gyanvapi Case : Owaisi के बयान पर काशी में छिड़ी बहस , देखिए पूरी वीडियो
ABP News Bureau
Updated at:
20 May 2022 08:10 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले को वाराणसी जिला कोर्ट को भेज दिया है. अब मुकदमे से जुड़े सभी मामले जिला जज ही देखेंगे. आठ हफ्ते तक सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम आदेश लागू रहेगा. सुप्रीम कोर्ट ने 17 मई को 8 हफ्ते का अंतरिम आदेश जारी किया था. वहीं ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर पूरे देश में बहस तेज होती जा रही है. सियासी प्रतिक्रियाएं भी लगातार सामने आ रही हैं. अब एआईएमआईएम प्रमुख Asaduddin Owaisi ने इस पूरे मसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट से मदद करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात से बाबरी दोहराने की आशंका है. उन्होंने कहा कि हमारा संविधान पर विश्वास है. सुप्रीम कोर्ट ने जिला अदालत को केस वापस भेजा है. हमें उम्मीद है कि वे ध्यान से सुनेंगे, और जिला अदालत से न्याय मिलेगा.