Gyanvapi Survey : मामले को लेकर कैसे हुई सियासी बयानबाजी तेज ?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में आज तीसरे और अंतिम दिन का सर्वे का काम पूरा कर लिया गया. अब कल यानी 17 मई को कोर्ट में रिपोर्ट सौंपी जाएगी. हिंदू पक्ष ने दावा किया कि ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग मिला है. वहीं मुस्लिम पक्ष ने इस दावे को खारिज कर दिया. शिवलिंग मिलने के दावे के साथ हिंदू पक्ष कोर्ट पहुंच गया. इसपर वाराणसी की अदालत ने उस जगह को तत्काल प्रभाव से सील कर देने का आदेश दिया है. इसी बीच इस मामले को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जो दिसंबर 1949 में बाबरी मस्जिद में हुआ उसे दोहराया जा रहा है. ये आदेश मस्जिद के धार्मिक स्वरूप को बदल देता है. ये 1991 के एक्ट का उल्लंघन है. वहीं ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में 'शिवलिंग' मिलने के याचिकाकर्ता के दावे को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर ज्ञानवापी में बाबा महादेव के प्रकटीकरण ने देश की सनातन हिंदू परंपरा को एक पौराणिक संदेश दिया है."