Haldwani News: देवखड़ी नाले में बही दो कारें, बाल-बाल बचे कार सवार | ABP News |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
17 Jul 2024 01:06 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: हल्द्वानी में बारिश का कहर जारी है...लगातार बारिश से के चलते एक बार फिर से काठगोदाम क्षेत्र में बहने वाला देवखड़ी नाला उफान पर आ गया...जिसकी चपेट में दो कारें भी आ गई...दोनों कार पानी की तेज बहाव में बहने लगी...लेकिन नाले के पास प्रशासन द्वारा हाल ही में लगाए गए रेलिंग में कार फस गई थी, वही आनन फानन में कार में बैठे ड्राइवर ने तत्काल गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचाई वही दूसरी कार में सवारी बैठी थी जो तत्काल कार से उतर गई यदि नाले के पास रेलिंग नही लगी होती हो दोनो कार नाले में बह जाती.