Hamas Attack On Israel: सुप्रीम लीडर का 'टेंपर लूज़'...'सर्वनाश' कबूल ? | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appईरान औऱ इजरायल के बीच शायद जंग का ऐसा माहौल पहले कभी नहीं था..यूरोप तक के देश मान रहे हैं...कि इस बार कुछ बहुत बड़ा होने वाला है...अगर ईरान ने अपने मन मुताबिक कोई फैसला कर लिया....तो तबाही का दरवाजा खुल जाएगा...आप यकीन नहीं करेंगे...लेकिन जो यूरोप ईरान को गंभीरता से नहीं लेता...जो ईरान का मजाक उड़ाता है...कि उसके पास परमाणु बम नहीं है..वो भी इस बार घबराया हुआ है..घबराने की वजह भी बताएंगे...लेकिन उससे पहले जान लीजिए कि आखिर कैसे ईरान ने बातचीत का आखिरी रास्ता बंद किया...और जंग का गेटवे खोल दिया...फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन.जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज, और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टर्मर ने ईरान से संयम और शांति से काम लेने की अपील की थी..अपील न मानने पर प्रतिबंध कठोर करने का इशारा भी किया था....लेकिन ईरान के सुप्रीम लीडर ने यूरोप के 3 सबसे शक्तिशाली नेताओ की अपील ठुकरा दी..और कहा है कि इंतकाम हर हाल में लिया जाएगा.