Happy New Year 2025: भगवान की आराधना के साथ लोग कर रहे नए साल की शुरुआत
New Year 2025 Resolution: नए साल 2025 का काउंटडाउन अब खत्म हो चुका है और नववर्ष का शुभारंभ हो चुका है. विश्वभर में साल 2025 का जश्न मनाकर स्वागत किया. हमारी आशा और कामना है कि आपके और आपके परिवार के लिए भी नया साल 2025 शुभ, आनंदमय और स्वस्थ हो. नए साल पर कैलेंडर तो बदल जाता है. लेकिन यह ऐसा समय भी होता है जब आपको घर के कैलेंडर के साथ ही अपने आपमें भी कुछ बदलाव करने की जरूरत है. इसलिए नए साल पर लोग संकल्प लेते हैं और खुद से वादे करते हैं. नए साल को बेहतर बनाने के लिए और बीते साल जिन चीजों के कारण आप परेशान रहें उन्हें दूर करने के लिए नए साल पर प्रण लेना जरूरी है. चलिए आपको बताते हैं ऐसी चीजों के बारे में जिनका त्याग करना बहुत जरूरी होता है. क्योंकि ये चीजें आपको कभी सफल नहीं होने देंगी. इसलिए आज नए साल के मौके पर इन चीजों का त्याग करने का संकल्प जरूर लें.