Haryana AAP Election Song: Bhagwant Mann ने कैंपेन Song लॉन्च करते हुए BJP सहित Congress को भी घेरा
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppHaryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज (गुरुवार, 18 जुलाई) से चुनावी अभियान का आगाज कर दिया. पार्टी ने कैंपेन लॉन्च करते हुए, 'बदलेंगे हरियाणा का हाल, अब लाएंगे केजरीवाल' का नारा दिया. इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और संदीप पाठक मौजूद रहे. मुख्यमंत्री मान ने कहा कि हम पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे. आधा हरियाणा पंजाब से टच करता है और आधा हरियाणा दिल्ली से टच करता है. हमारी दोनों राज्यों में सरकार है. हरियाणा ने हर पार्टी को समय दिया है, कांग्रेस और बीजेपी के साथ क्षेत्रीय पार्टी को भी समय दिया लेकिन किसी ने भी वफा नहीं की. जो भी आया, उसने लूटा. भगवंत मान ने कहा, ''हरियाणा के लोग बदलाव चाहते हैं. केजरीवाल हरियाणा से ही हैं. यहां के लोगों को गर्व महसूस होता है कि उन्होंने राजनीति के बदल दिया. हम यहां पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे.''