Haryana Assembly Election: लाडवा में नामांकन करेंगे CM सैनी | ABP NEWS
हरियाणा में 5 अक्टूबर को होने वाले मतदान से पहले उम्मीदवारों के नामांकन का सिलसिला जारी है. मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडवा विधानसभा सीट से नामांकन किया है. इससे पहले उन्होंने अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया और हवन यज्ञ में शामिल हुए. लाडवा सीट से सीएम सैनी पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले उन्होंने अभी हाल ही में करनाल विधानसभा से उपचुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी.थानेसर विधानसभा से लाडवा को अलग कर यहां पर पहली बार साल 2009 में विधानसभा चुनाव हुआ था. इस पहले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मेवा सिंह ने 22500 वोटों से जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2011 में मेवा सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए थे. इस बार कांग्रेस की तरफ से मेवा सिंह को ही लाडवा विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है. वे सीएम नायब सिंह सैनी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.