Haryana Assembly Polls: विधानसभा चुनाव को लेकर BJP-Congress दोनों ने कसी कमर, बैठकों का दौर जारी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोकसभा चुनाव के नतीजे आने और केंद्र में एनडीए की सरकार बनने के बाद अब आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरु हो गई है. हरियाणा में भी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल बढ़ने लगी है. हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. यहां विधानसभा का चुनाव अक्टूबर 2024 को या उससे पहले आयोजित किए जाने हैं. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को खत्म होने जा रहा है. ऐसे में इससे पहले चुनाव कराए जाने हैं. चुनाव में अब महज 4-5 महीने ही बचे हैं तो ऐसे में सभी पार्टियां अपने अपने हिसाब से रणनीति बनाने में जुट गई है. हरियाणा लोकसभा चुनाव के नतीजे क्या रहे? हरियाणा में इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सीटों का भारी नुकसान उठाना पड़ा. इस बार के चुनाव में बीजेपी के खाते में 5 लोकसभा की सीटें गई हैं तो वहीं 5 सीटों पर कांग्रेस कब्जा जमाने में कामयाब रही. पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार कांग्रेस के वोट बैंक में करीब 20 फीसदी का इजाफा हुआ. पिछले चुनाव में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया था और सभी 10 सीटें जीतने में कामयाब रही थी, वहीं कांग्रेस को प्रदर्शन पिछली बार लोकसभा चुनाव में काफी निराशाजनक रहा था.