Haryana Election 2024: आज हरियाणा दौरे पर Amit Shah, तीन चुनावी रैली को करेंगे संबोधित | ABP News |
ABP News: हरियाणा विधानसभा चुनाव नजदीक है...सभी दल अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न योजनाएं बना रहे हैं, जिसमें गठबंधन और कैंपेनिंग शामिल हैं...कोई भी दल चुनाव में कसर नहीं छोड़ना चाहता...चुनावी रण में बीजेपी अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में लगी हुई है, जबकि अन्य दल भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं...आज बीजेपी नेता अमित शाह हरियाणा दौरे पर है...अमित शाह हरियाणा में तीन चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होना है और इसके नतीजे 8 अक्टूबर का आएंगे. इससे पहले हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए बहुकोणीय मुकाबला तेज होता जा रहा है, जिसमें प्रमुख राजनीतिक दल - आम आदमी पार्टी (आप), कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) चुनाव जीतेने के लिए अपना-अपना जोर लगा रहे हैं.