Haryana Election 2024: BJP में मची भगदड़ पर Congress ने ली चुटकी | ABP News | Breaking | BJP List
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppHaryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होते ही घमासान मचा है. पार्टी के कई नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने बहुत ही सोच समझकर प्रत्याशियों को उतारा है. उन्होंने कहा है कि किसी ने पार्टी नहीं छोड़ी है. बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होते ही बागवत शुरु हो गई है, इस सवाल पर उन्होंने कहा, ''हम बात कर रहे हैं. किसी ने पार्टी नहीं छोड़ी है. कर्णदेव कंबोज, लक्ष्मण नापा जी हमारे सीनियर लीडर है, सीनियर कार्यकर्ता हैं. कमल का फूल एक जगह रहेगा. वो दो जगह नहीं जा सकता है क्योंकि एक फूल है लेने वाले कई हैं. देना एक को है, ऐसे में हम उन्हें समझाएंगे.'' मीडिया से बातचीत में उन्होंने आगे कहा, ''सरकार हमारी आएगी और हम सभी मिलकर काम को आगे बढ़ाएंगे. हरियाणा प्रदेश के विकास के लिए हमारे सभी कार्यकर्ता और सभी नेता एकजुटता से तीसरी बार सरकार बना रहे हैं. प्रचार का काम तेजी से चल रहा है. दूसरी लिस्ट पर भी मंथन का काम चल रहा है और जल्द ही ये जारी हो जाएगी.''