Haryana Election 2024: 'कुमारी सैलजा के सहारे हरियाणा में 'दलित कार्ड' खेल रही है BJP'? | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: कौन बनेगा मुख्यमंत्री का कारवां आज पहुंच गया है करनाल...ये वही करनाल है जिसके बारे में माना जाता है कि इसकी स्थापना महाभारत काल में राजा कर्ण ने की थी...फिलहाल करनाल हरियाणा की राजनीति के केंद्र में है क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल के ही सांसद हैं...साथ ही मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी करनाल से ही विधायक हैं...आज करनाल के लोगों के बीच बहस हरियाणा कांग्रेस में नेताओं की तकरार की...बीच चुनाव करीब 10 दिनों तक प्रचार अभियान से दूर रहने वालीं कांग्रेस नेता सैलजा आज सामने आईं...सैलजा ने जहां पार्टी से किसी तरह की नाराज़गी से इनकार किया वहीं ये भी साफ किया कि कुछ मुद्दे हैं जिनको लेकर पार्टी के सामने अपनी बात रखी...साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने को लेकर निराशा जताई...उधर गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के टोहाना में अपनी रैली के दौरान सैलजा की नाराज़गी की ख़बरों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कभी भी दलित नेताओं का सम्मान नहीं किया...आज करनाल से कौन बनेगा मुख्यमंत्री की बहस इसी ख़बर पर साथ ही देखिए वार-पलटवार.